मौसम
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : एक ही गांव के 4 बच्चों की मौत, आकाशीय बिजली का कहर, गोताखोरों ने निकाला शव
पत्थलगांव। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों में दो लड़के और दो लड़कीयां शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, डेम में नहा रहें बच्चों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सोमवार की है, जहां 2 बच्चों का शव बरामद कर लिया गया था। वही, 2 का शव आज गोताखोरों ने डैम से बरामद किया। एक ही गांव के चार बच्चों की मौत ने सभी को तोड़ कर रख दिया है। वही, पूरे गांव में मातम का माहौल है।
विदित हो कि मौसम विभाग में पहले ही प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया था। वही, बारिश के समय घर पर रहने की सख्त हिदायत दी थी। फिर भी लापरवाही की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।