गेवरा/दीपका : युवक की मौत, फॉर्च्यूनर वाहन का कहर, सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, कई मीटर तक घसीटा
गेवरा/दीपका। दीपका-पाली मार्ग पर झाबर के पास ही सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क किनारे 3 लोग खड़े होकर बात कर रहे थे, जिसे फॉर्च्यूनर ने अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 3 लोग झाबर के पास सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इसमें से एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी। इस दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह कई मीटर तक फिसलता हुआ चला गया।
मृतक युवक का नाम ललित विश्वकर्मा है, जो एवीडीएस वैक्सीन वितरक है। मृतक दैनिक वेतन भोगी स्वास्थ विभाग में कार्यरत था और पौलमी का निवासी था। वर्तमान में झाबर में किराए से रह रहा था। मृतक के साथ खड़े लोगों को भी मामूली चोट आई है।
वही, फॉर्च्यूनर गाड़ी JH 01 CG 0054 का नंबर प्लेट घटनास्थल पर मौजूद है, जिस पर टोनी जैन नाम लिखा हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बता दे कि गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लकड़ी-पत्थर डालकर दोनों तरफ से आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। घटना के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसे पुलिस ने शालीनता पूर्वक हटवाया और आवागमन वापस से शुरू कराया।