कबीरधाम
कबीरधाम : रायपुर का फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार, छुपा हुआ आरोपी कोतवाली पुलिस की नजरों से ना बच सका ..
कबीरधाम। रायपुर के फरार स्थाई वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कई दिनों से आरोपी पुलिस को चकमा देकर छुप कर रह रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर का फरार आरोपी हीरालाल नारदानी कवर्धा में किरण डेली निड्स के पास साहू फेब्रिकेशन के पीछे घोठया रोड में छुप कर रहा था। वही, मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी पर प्रकरण क्रमांक 9665/2014 धारा-138 परकाम्य लिखत अधिनियम (क्रिमिनल प्रोसिजर कोड सन् 1898 ई दफा 75 और 76) दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम सउनि मोहित साहू एवं आर. 586 लेखराज सिंद्राम का योगदान रहा हैं।