गरियाबंद
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : 6 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 4 नग तेंदुए व 1 नग शेर का खाल जब्त, कालाहांडी वन परिक्षेत्र में बड़ी कार्यवाही
गरियाबंद। पुलिस ने अंतरराज्यीय खाल तस्करों को धर दबोचा हैं। पुलिस ने तस्करों से 4 नग तेंदुए व 1 नग शेर के खाल जब्त किए हैं।
दरअसल, मामला पड़ोसी राज्य उड़ीसा के कालाहांडी जिले के वन परिक्षेत्र का है, जहां WCCB गरियाबंद और कालाहांडी के अफसरों ने मिलकर संयुक्त कार्यवाही की। मुखबिर से सूचना के आधार पर वन विभाग ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं और आरोपियों के कब्जे से 4 नग तेंदुए और एक नग शेर का खाल जब्त किया है।
बता दें कि वन परिक्षेत्र में वन विभाग लगातार बड़ी कार्यवाही कर रही है। वही, इन आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल कर रही है। वन परिक्षेत्र में जंगली जानवर इन तस्करों की वजह से खतरे में है। आरोपी जाल बिछाकर इनका शिकार करते हैं और खाल को बेच देते हैं।