छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : भाजपा नेता के भतीजे की हत्या, मृतक युवक की प्रेमिका ने लगाई छत से छलांग, जानियें पूरा मामला
महासमुंद। जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। महासमुंद में शुक्रवार देर रात स्वीपर कालोनी के पास एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते युवक ने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि मृतक भाजपा नेता लालू यादव का भतीजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रोहित यादव (25) पिता पूनम यादव श्रीराम कालोनी, स्वीपर कालोनी निवासी देर रात को घर से अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकाला था। इस दौरान मोहल्ले के कुछ युवकों ने पुरानी आपसी रंजिश के कारण वाद-विवाद होने लगा, जिसके बाद युवकों ने रोहित को चाकू मार दिया। घटना की जानकारी के बाद परिजन रोहित को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस चाकू मारने वाले जग्गू साहू, सोनू प्रजापति, किशन को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, रोहित का जिस युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसने भी दो मंजिला इमारत से कूद कर जान देने की कोशिश की। युवती का पैर फैक्चर हुआ है। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।