कबीरधाम : दोबारा विक्षिप्त युवक को मिल रहा इलाज, पंडरिया पुलिस का नेक कार्य, लोगों ने की खूब प्रशंसा
कबीरधाम। पंडरिया पुलिस ने मानवता का परिचय दिया है और दोबारा विक्षिप्त युवक को इलाज के लिए सेंदरी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
दरअसल, मानसिक रोगी सुनील 25 साल साकिन किल्लापारा पंडरिया थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम छ.ग. जो कुछ समय पहले मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था, जिसे सेंदरी इलाज के लिए भेजा गया था। ठीक होने के बाद युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन एक बार फिर युवक की हालत बिगड़ने लगी। जैसे ही युवक की मानसिक स्थिति बिगड़ने की जानकारी पंडरिया पुलिस को मिली, तो थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव ने साथियों संग मिलकर युवक को सेंदरी मानसिक चिकित्सालय पहुंचाया।
पहले युवक का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया और फिर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर सरकारी वाहन से सेंदरी मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर पहुंचाया गया। मानसिक रूप से बीमार युवक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पंडरिया पुलिस के इस कार्य को देखकर क्षेत्रवासियों द्वारा कबीरधाम पुलिस के कार्यों की जमकर सराहना की जा रही है।