कबीरधाम : 5 जुआरी गिरफ्तार, नगदी सहित 52 पत्ती जब्त, मजे से खेल रहे थे जुआ आ धमकी पुलिस

कबीरधाम। 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नगदी रकम जब्त की गई है। यह कार्यवाही चौकी बाजार चारभाठा पुलिस ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम लासाटोला में रेड की कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को 52 ताश पत्ती के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी रकम 530 रु. जब्त किया।
आरोपियों के नाम –
01. दिनेश पिता सोनवानी सुगंध उम्र 22 वर्ष
02. हरिचंद भट्ट पिता श्रीराम उम्र 37 वर्ष
03. सहवाग भट्ट पिता शशी उम्र 18 वर्ष
04. पूरन सोनवानी पिता रोहित उम्र 18 वर्ष
05. सिद्धु खेलवार पिता रामप्रसाद उम्र 25 वर्ष
आरोपियों पर अपराध क्रमांक 00/2021 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप, प्रधान आरक्षक 296 ओम प्रकाश धुर्वे, आरक्षक पुनेश्वर मंडावी, शंकर निषाद, तीरथ साहू, दिपेश राजपूत सैनिक राधेश्याम बरवे का सराहनीय योगदान रहा।