छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने कर दी ग्रामीण की हत्या, गांव से दूर जंगल मैं मिला युवक का खून से लथपथ शव
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेली गांव के करीब बामन पोयाम (35) का शव बरामद किया। पोयाम का शव गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर जंगल के रास्ते में बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि रविवार रात हथियारबंद नक्सलियों ने पोयाम का अपहरण कर लिया था। बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या के बाद शव को जंगल के करीब फेंक दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण की हत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए सुरक्षा बलों को रवाना किया गया तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में खोज अभियान शुरू कर दिया है और हमलावर नक्सलियों की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले वर्ष अलग अलग घटनाओं में अपने कुछ साथियों समेत 25 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था।
नक्सलियों ने यह नहीं बताया था कि उन्होंने हत्याएं कब की हैं। लेकिन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पिछले वर्ष अगस्त से अक्टूबर माह के दौरान नक्सलियों ने ग्रामीणों को निशाना बनाया था।