गेवरा/दीपका : जगन्नाथ भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, सीमित दायरे में रथ घुमा और पहुंचा राधे कृष्ण मंदिर मौसी के घर
गेवरा/दीपका। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधे कृष्ण मंदिर गेवरा परियोजना में जगन्नाथ भगवान के रथ को खींचने के लिए उड़िया समुदाय के अलावा दीगर प्रदेश के लोगों की काफी भीड़ रही।
बता दे कि गेवरा क्षेत्र के प्रमुख राधे कृष्ण मंदिर गेवरा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को देखने व उसे खींचने के लिए श्रद्धालु भक्तजन काफी देर तक इंतजार करते रहें। विधिवत पूजा अर्चना के बाद बलभद्र, सुभद्रा और बलराम भगवान को रथ पर बैठाया गया। उसके पश्चात सीमित दायरे में मंदिर प्रांगण परिसर में ही रथ को घुमा कर फिर राधे कृष्ण मंदिर मौसी के घर छोड़ा गया।
इस अवसर पर कोरबा जीएम ऐन.के.सिंह, कुसमुंडा GM आर पी सिंह,गेवरा जीएम एस.के. मोहती, बी.के. जेना GM प्रोजेक्ट, वी.के. सिन्हा मैनेजर गेवरा प्रोजेक्ट, जी.एस. प्रसाद कंपनी सेफ्टी बोर्ड, श्रेया महिला मंडल की अध्यक्ष श्री मति मोहंती, राधा कृष्ण मंदिर के संस्थापक रेशम लाल यादव, डॉ अशोक सिंह, विपिन मलिक एवं भगवान जगन्नाथ मंदिर के पुजारी एच एस मिश्रा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहें।