छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : नही रहा झीरम हमले का मास्टरमाइंड विनोद, जंगल में तोड़ा दम, लाखों का था ईनाम
दंतेवाड़ा। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां झीरम घाटी में नक्सली हमले का मास्टरमाइंड विनाद की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विनोद कुछ समय से बिमार चल रहा था।
बता दे कि विनोद की कोरोना से मौत हुई हैं। जंगल में ही विनोद का इलाज चल रहा था। तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने इसकी पुष्टि की है। विनोद दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी का मेम्बर था। उस पर राज्य सरकार ने 10 लाख रूपये का ईनाम रखा था, जबकि 5 लाख रूपये का ईनाम एनआईए ने भी रखा था।
जानकारी के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर में नक्सल संगठन के 12 बड़े लीडर्स की मौत हुई थी, जो लीडर्स मारे गए है। उनमें नक्सलियों का सेंट्रल कमेटी मेंबर और ऑर्गनाइजेशन प्रमुख हरिभूषण, स्टेट कमेटी मेंबर और टेलीकम्युनिकेशन प्रमुख सोबराय, सप्लाई चेन प्रमुख मोहन वेट्टी, टेक्निकल टीम प्रभारी आयतु, महिला विंग की प्रभारी भरत अक्का सहित 12 नामों का खुलासा हुआ है।