कबीरधाम : सत्यम जनरल स्टोर में चोरी, खुशी से उड़ा रहा था आरोपी पैसे, अब पुलिस के शिकंजे में चोर …
कबीरधाम। जनरल स्टोर से नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना सिटी कोतवाली में पहले ही आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार, एकता चौक स्थित जनरल स्टोर में अज्ञात चोर ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया। साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से 1 दिन तक दुकान बंद था, जब दूसरे दिन दुकान को खोला गया तो वहां पर गल्ला पूरी तरह टूटा हुआ मिला, जिसमें से नगदी रकम 5 हजार गायब था।
मालिक धरम आहूजा ने दुकान में चोरी की शिकायत पुलिस में की। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर पता तलाशी शुरू की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यशवंत मेरावी 20 वर्ष, जो रेवाबांध तालाब के पिछे रहता है। उसके पास अचानक से नगदी रकम आ गया है। संदेही होने की वजह से पुलिस ने उससे पूछताछ किया, तब युवक ने सत्यम जनरल स्टोर में चोरी करना कबूल कर लिया।
पुलिस ने विधिवत आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है। बता दें कि आरोपी पर पहले ही काफी अपराध दर्ज है और यह आरोपी थाना कवर्धा का निगरानी बदमाश है।
इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम से आर. 311 जितेन्द्र सिंह चंदेल आर. 203 भरतनाथ योगी, आर. 224 कलीराम मसकोले एवं 899 तुरेन्द्र साहू का सराहनीय योगदान रहा है।