कबीरधाम : जोर-शोर से मनाया जा रहा वजन त्यौहार, पार्षद मोहित माहेश्वरी ने की बच्चों का वजन कर कार्यक्रम की शुरुआत
कबीरधाम। प्रदेश सहित कबीरधाम जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया है। साथ ही यहां किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जा रहा है।
बता दे कि वार्ड नंबर 23 में भी वजन त्यौहार जोर शोर से मनाया जा रहा है। वही, इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों का वजन किया गया। इस दौरान पार्षद व कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने पालकों से चर्चा कर बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने कहा गया। वही, महिला एवं बाल विकास अधिकारी आनन्द तिवारी ने कार्यकर्ता व सहायिका को मोहल्ले के प्रत्येक बच्चों का वजन व हाइट नापने निर्देश दिए। मोहित माहेश्वरी ने बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट वितरण कर आंगनबाड़ी केंद्र आने प्रेरित किया। इनके साथ सुपर वाइजर सहित आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थी।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन के वजन त्यौहार के अंतर्गत 7 जुलाई से 16 जुलाई तक 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का आंगन बाड़ी केंद्रों में वजन लिया जाना है, जिसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन सहित सभी संबंधित विभाग विकासखंड में वजन त्यौहार को त्यौहार के रूप में मना रहे है।