कबीरधाम : सिर्फ 6 दिनों में 303 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही, यातायात पुलिस ने समझाकर समन शुल्क भी वसूला ..
कबीरधाम। लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले चालकों पर जिला पुलिस ने कार्यवाही की है। सिर्फ 6 दिनों में ₹61,100 रुपयें समन शुल्क वसूला गया है।
बता दे कि लापरवाह वाहन चालकों की वजह से दुर्घटना बहुत ही अधिक बढ़ गए हैं। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहन लापरवाही पूर्वक चलाई जाती है। इस वजह से जिला पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की।
इन नियमों का पालन करने सख्त निर्देश –
– मोटर सायकल में तीन सवारी न चलने, धीमी गति से वाहन चलाने।
– भीड़ भाड़ वाले ईलाको में ओव्हर टैक न करने।
– वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थानो में खड़े रखने, साथ ही हैलमेट पहनने एवं माल वाहक वाहनो के संचालको को वाहनो का समय-समय पर रख रखाव बेहतर रखने।
– वाहन की फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लायसेंस व सम्पूर्ण दस्तावेज साथ रखने।
वही, यातायात नियमों का उल्लंघन कर बिना हेलमेट 3 सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। 6 दिनों के भीतर 303 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही से लगभग 61,100 रु. समन शुल्क वसूला गया, जिसमें थाना स. लोहारा से 22 वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया, थाना तरेगांव जंगल 14, थाना कुण्डा 23, थाना पिपरिया 38, चौकी दशरंगपरु 50, थाना बोड़ला 31, थाना पाण्डातराई 22, थाना सिंघनपुरी 17, थाना भोरमदेव 05, थाना कुकदूर 16, थाना कवर्धा 43, थाना पण्डरिया 12, चौकी दामापुर 05, थाना रेंगाखार 05 लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यावाही कर यातायात नियमों की जानकारी दिया गया है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।