गेवरा/दीपका : 6000 आई.टी.आई. होल्डरों के बीच भूखे मरने की स्थिति निर्मित, सीएम के आदेश पर भी नहीं हुई त्रिस्तरीय वार्ता बैठक, जानिए पूरा मामला
गेवरा/दीपका। करीब 7 महीने होने को हैं लेकिन अब तक ITI प्रशिक्षुगण के साथ एसईसीएल प्रमुख व जिला प्रशासन ने कोई बैठक नहीं की। लगभग 6000 आई.टी.आई. होल्डरों के बीच में भूखे मरने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
दरअसल, 4 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास के दौरान बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे ITI प्रशिक्षुगणों ने मिलकर त्रिपक्षीय वार्तालाप के लिए अनुरोध किया था। इस पर सीएम ने तत्कालीन कलेक्टर किरण कौशल को बैठक सुनिश्चित करने को कहा था। उस समय क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा उपस्थित रहीं।
लेकिन एस.ई.सी.एल. प्रबंधन के साथ बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहें आई.टी.आई. प्रशिक्षुगणों की अब तक कोई भी बैठक आहूत नहीं हो पाई, जिससे लगभग 6000 आई.टी.आई. होल्डरों के बीच भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है।
आई.टी.आई. प्रशिक्षु प्रतिनिधि मंडल एस.ई.सी.एल. ने कलेक्टर से पत्र लिख निवेदन किया है कि जल्द से जल्द यह त्रिस्तरीय वार्ता संपन्न कराई जाए, ताकि जिला प्रशासन के माध्यम से उन्हें न्याय मिल सकें।