गेवरा/दीपका : SECL को मिले 138 प्रबंधन प्रशिक्षु, कम्पनी की कार्यक्षमता व कार्यदक्षता में होगी वृद्धि
गेवरा/दीपका। कोल इण्डिया की खुली भर्ती के अंतर्गत परीक्षा उत्तीर्ण कर विभिन्न केडर के 138 प्रबंधन प्रशिक्षु को एसईसीएल में नियुक्त किया हैं।
सिविल विभाग में 10 प्रबंधन प्रशिक्षु, इलेक्ट्रिकल विभाग में 34 प्रबंधन प्रशिक्षु, फाईनेन्स एण्ड एकाउन्ट विभाग में 41 प्रबंधन प्रशिक्षु, मार्केटिंग एण्ड सेल्स विभाग में 05 प्रबंधन प्रशिक्षु, मटेरियल मैनेजमेंट विभाग में 06 प्रबंधन प्रशिक्षु, मेकेनिकल विभाग में 06 प्रबंधन प्रशिक्षु, पर्सनल एण्ड एचआर विभाग में 04 प्रबंधन प्रशिक्षु एवं सिस्टम विभाग में 08 प्रबंधन प्रशिक्षु की पदस्थापना कोलइण्डिया द्वारा एसईसीएल में की गई।
विदित हो कि प्रबंधन प्रशिक्षुओं के लिए यह परीक्षा वर्ष 2019 में आनलाईन आयोजित की गई थी और उत्तीर्ण प्रतिभागियों का साक्षात्कार वर्ष 2020 में आयोजित किया गया। कोरोना के बीच परीक्षा प्रक्रिया पूरी करना स्वयं में चुनौती भरा था। एसईसीएल में नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं के कार्य संचालन में जुड़ने से निश्चय ही कम्पनी की कार्यक्षमता व कार्यदक्षता में और अधिक वृद्धि होगी।