कांकेर/भानुप्रतापपुर : जनपद पंचायत सामान्य सभा की हुई बैठक, लिए गए अहम निर्णय, शिक्षक बर्खास्त …
कांकेर/भानुप्रतापपुर। बृजबती मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष सुनाराम तेता, मुख्य-कार्यपालन अधिकारी उत्तम सिंह पंचारी (डिप्टी कलेक्टर) सभी जनपद सदस्य एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सम्पन हुई।
बता दे कि लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदारों के माध्यम से कराये जा रहें कार्यों को समय सीमा में पूर्ण नहीं कराने और गुणवत्ता विहिन होने की बात को लेकर जनपद सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। वही, गुणवत्ता पूर्ण और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने की मांग की।
सदस्यों द्वारा विद्युत विभाग से हो रही समस्याओं को भी जल्द दुरुस्त करने की मांग की गई हैं। समाज कल्याण विभाग से 65 हितग्राहियों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्विकृत किया, जिसमें से 2 हितग्राही नक्सल पीड़ित है। सभी 65 हितग्राहियों को माह जुलाई 2021 से पेंशन मिलना प्रारंभ हो जायेगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 3 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने माह सितम्बर-अक्टूबर में कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना प्रगट की। इसके बचाव के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने, भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने, मास्क नियमित लगाने और लगातार साबून से हाथ धोते रहने का सुझाव दिया।
15 वें वित्त आयोग से जनपद पंचायत को मिलने वाली 15% राशि से 36 कार्यो का 99 लाख रुपए का जनपद पंचायत के अनुमोदन से तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात कार्यादेश जारी किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत विकास निधि मद की राशि 4 लाख रुपए से जनपद पंचायत सभा कक्ष का इनोवेशन (मरम्मत) कराने का निर्णय लिया गया है।
अनुपस्थित शिक्षक बर्खास्त –
शिक्षक मनीराम तेता, राजेश आंचला और डुमेश्वरी भुआर्य लम्बे समय से अपने कार्य से अनुपस्थित है, जिन्हें पूर्व में शिक्षा समिति की बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के आधार पर पद से बर्खास्त करने का प्रस्ताव किया गया था, जिसे आज सामान्य सभा की बैठक में अनुमोदन किया गया।