कबीरधाम

कबीरधाम : आस्था समिति द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन का 06 वां स्थापना दिवस, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक

कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कवर्धा में आस्था समिति के द्वारा मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार, चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना रिंगिंग डे मनाया गया।

बता दे कि यह चाईल्ड लाईन का 06 वां स्थापना दिवस हैं। मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ मिलकर 1098 का कैडल प्रज्ज्वलित करके केक काटकर रिगिंग डे का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक, अध्यक्षता जागृति डी (धर्मपत्नी), विशिष्ट अतिथि पी कुजूर डीएसपी, बीआरमंडावी डीएसपी, अजीत ओगरे डीएसपी, मा कोष्ठी निरक्षक, मुकेश सोम निरक्षक की गरिमा मई उपस्थिति रही।

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे पढ़ाई, खेलकूद एंव साँस्कृतिक गतिविधियों में रूचि के साथ भागीदारी निभाइये। वही, बच्चों को पूर्ण सुरक्षा, सहयोग प्रदान करने के लिए भरोसा दिया। साथ ही चाइल्ड लाइन टीम एवं पुलिस को साथ मिलकर विधि के साथ संघर्षरत बच्चों के बेहतर पुनर्वास के लिए कार्य करने कहा। इसके लिए हर संभव सहयोग एंव मदद किया जावेगा।

चाइल्ड लाइन कबीरधाम के 6 वर्ष पूर्ण होने पर टीम को अच्छे एवं सफल कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जागृति डी. (धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक) ने बच्चों को शुभकामनायें देते हुए उन्हें मिठाई व चॉकलेट प्रदान किया और कहा कि ऐसे बच्चों एवं परिवार जो गरीब, अनाथ एवं बेसहारा हैं, उन्हें विशेष मदद एवं सहयोग प्रदान करेंगे।

आस्था समिति के अध्यक्ष दौलत राम कश्यप ने चाइल्ड लाइन कबीरधाम एवं आस्था समिति के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि जिले में अब तक ढाई हज़ार बच्चों को मदद दिया जा चुका है। इसमें हिंसा से सुरक्षा, शोषण से सुरक्षा, गुमशुदा, स्वास्थ्य सुरक्षा, आश्रय एंव पुनर्वास से जुड़े प्रकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि इसी ऊर्जा के साथ आगे भी चाइल्ड लाइन कबीरधाम टीम सक्रियता से कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त राजेश गोयल कार्यक्रम प्रबंधक आस्था समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक ने किया गया।

इस कार्यक्रम में उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन मुंगेली, काउंसलर चित्रारेखा राडेकर, टीम मेम्बर महेश कुमार, दुर्गा साहू, तबस्सुम खान, तेज कुमार कश्यप, भगत यादव, वालेटिंयर रामलाल पटेल, आस्था समिति कार्यकर्ता एवं बच्चों की उपस्थिति रही हैं।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!