गेवरा/दीपका : नायब तहसीलदार ने सर्वमंगल कामना के लिए सपरिवार शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक, नगरवासियों के स्वास्थ्य लाभ सहित यथासंभव प्रकरणों के जल्द निराकरण की कामना की….
गेवरा/दीपका। सावन पर्व का आज पहला दिन श्रद्धापूर्वक शिव भक्तों ने मनाया। वही, दीपका के तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर में सावन मास के पहले दिन रुद्राभिषेक कर हवन पूजा की गई।
नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी अपनी अर्धांगिनी श्वेता सोनी के साथ सहपरिवार भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में रुद्राभिषेक किया व लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस दौरान कथावाचक पंडित श्री जगननाथ प्रसाद तिवारी विशेष रूप से उपस्थिति थे। वही, पंडित जी ने बताया कि श्रावण मास में अनुष्ठान प्राचीन काल से विधान चला रहा है, जिसमें आदि देव की उपासना काफी सरल है। जातक को उपासना से प्रत्यक्ष रुप से लाभ मिलते हैं। श्रवण मास में रुद्राभिषेक एवं अनुष्ठान करने से धर्म सम्मत मान्यताएं जुड़ी हुई है, जिससे सावन माह में ऐसी गतिविधियां प्रत्येक दिन करने से मनोवांछित फल भक्तजनों को प्राप्त होती हैं। इस अवसर पर चांपा से संतोष सोनी, लक्ष्मीवती सोनी व पत्रकार हेमचंद सोनी सपत्नीक उपस्थित थे। उक्त समय पत्रकार सुशील तिवारी भी अपनी अर्धांगिनी लक्ष्मी तिवारी सहित उपस्थित अनुष्ठान में शामिल हुए। सभी ने सर्व कल्याण की कामना करते हुए सभी श्रद्धालुओं में खीर व पूरी का प्रसाद वितरण किया जिससे तहसील में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा।