रायपुर। विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। 5 दिनों के इस सत्र में कुल 717 सवाल लगाए गए हैं। इनमें से 375 तारांकित तथा 345 अतारांकित हैं।
सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं खाद की किल्लत, कानून व्यवस्था और शराब बंदी को लेकर सदन में हंगामा होने के आसार हैं। इधर सत्र शुरू होने के पहले ही सीएम हाउस में कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारियां दीं। सभी विधायकों को सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने तथा विपक्ष के हमलों का तथ्यात्मक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।