कबीरधाम । जिला अस्पताल में कोरोना के कारण मोतियाबिंद का ऑपरेशन रोक दिया गया था। इसे अब पुनः आरंभ कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय कबीरधाम में नव पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत कौशिक ने बीते दिनों 2 मरीजों के मोतिया बिंद का सफल ऑपरेशन करके यह सेवा फिर से प्रारंभ की।
सिविल सर्जन डॉ. पी.सी. प्रभाकर ने इस सम्बंध में बताया कि कोविड के कारण जिला अस्पताल में यह सेवा स्थगित की गई थी, लेकिन शासन से प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुरूप अब स्वास्थ्य की तमाम सेवाओं को फिर से सुचारू किया जा रहा है। इसी कड़ी में मोतियाबिंद ऑपरेशन भी आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी सम्बन्धित व्यक्ति ओपीडी समय सुबह 9 से 1 व शाम को 5 से 7 बजे के बीच अपनी कक्ष क्रमांक 5 में अपनी आंखों की जांच कराकर चिकित्सक की सलाह से ऑपरेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज 4 मरीजों को भर्ती करके कल बुधवार को इनका ऑपरेशन किया जाएगा। डॉ प्रभाकर ने बताया कि वर्तमान में यह सेवा अनवरत जारी रहेगी।
अनवरत जारी है जटिल प्रकरणों का उपचार –
मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों से जिला अस्पताल में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं जारी हैं। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती से जिलेवासियों को काफी राहत मिली है। जिला अस्पताल में स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, सर्जरी विभाग के साथ दन्त व नेत्र रोग विभागों में भी अनेक जटिल प्रकरणों का निःशुल्क सफल उपचार जारी है।