कबीरधाम : जिला पंचायत CEO ने किया नेक काम, सॉफ्टबॉल खिलाड़ी भारती को दिया निःशुल्क कान की मशीन

कबीरधाम। सॉफ्टबॉल की खिलाड़ी भारती सारथी को बचपन से एक कान से कम सुनाई देता है और उनके पिता इतने सक्षम नही है, जो उसके कान का इलाज करवा सकें। लेकिन अब वह कान से सुन पाएगी क्योंकि जिला पंचायत CEO विजयदायाराम ने भारती के लिए कान की मशीन की व्यवस्था कर दी है।
दरअसल, छीरपानी मैदान में बने नवनिर्मित बेसबॉल सॉफ्टबॉल के उद्घघाटन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, जिला पंचायत सीईओ विजयदायाराम, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, डीएसपी अजित ओगरे आदि पहुंचे थे। इस दौरान अतिथियों ने सभी खिलाड़ी का परिचय जाना। वही, अभ्यास, अचीवमेंट और परिवार की स्थितियों की जानकारी ली।
तब खिलाड़ियो की जानकारी लेते समय अकेडमी के कोच राजा जोशी ने जब अथितियों को बताया था कि सॉफ्टबॉल की एक खिलाड़ी भारती सारथी को बचपन से एक कान से कम सुनाई देता है और उनके पिता इतने सक्षम नही है, जो उनके कान का इलाज करवा सके तो तुरंत ऋषि शर्मा व CEO विजयदायाराम ने उसके कान के मशीन की व्यवस्था के लिए पूर्ण आश्वासन दिया।
आज सीईओ विजयदायाराम ने देरी ना करते हुए समाजकल्याण विभाग के उपसंचालक हरीश सक्सेना को निर्देश करके तत्काल खिलाड़ी भारती सारथी के लिए कान की मशीन की व्यवस्था करने कहा। वही, कान के मशीन की व्यवस्था कर सीईओ ने अपने ऑफिस में खिलाड़ी भारती को मशीन स्वयं चेक करके प्रदान किया।
खिलाड़ी बहुत खुश हुई और उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया। साथ मे कवर्धा बेसबॉल सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने भी सीईओ एवं समाज कल्याण विभाग को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।