breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़
गेवरा/दीपका : बारिश के बाद ट्रेलर पलटा, आवागमन हुआ बाधित, कोयला पूरे सड़क पर फैला …

गेवरा/दीपका। एक नंबर एमटीके से दीपका खदान जाने वाली रोड पर ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। कोयले से भरा ट्रेलर सड़क पर पलट गया। वही, इस घटना में ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है। कोयले से भरे ट्रेलर के पलटने से पूरा कोयला सड़क पर फैल गया है, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया हैं।
वहीं दूसरी घटना बुधवार शाम की है जब गेवरा खदान में शाम 7 से 8 के बीच गम्मको कंपनी का कंपर गाड़ी 150 टन डंपर से दब गया। इस घटना में कोई भी व्यक्ति आहत नहीं हुआ है। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।