आपने जीता है 5 लाख रुपए नकद व पल्सर Bike, कहकर ठगे 49 हजार

कवर्धा- कवर्धा के युवक के पास अचानक एक दिन मोबाइल पर कॉल आता है और इंडिया कंपनी का अधिकारी बताते हुए लॉटरी में बजाज पल्सर बाइक और 5 लाख नगद लॉटरी लगा होना बताता है। जिसे लेने के लिए पंजीयन शुल्क के नाम पर युवक से पैसा ऐठ लेता है। लालच में आए युवक ने ठग आरोपी के खाते में 48 हज़ार 900 सौ रुपये जमा करा दिए उसके बाद भी जब कुछ नही मिला तब युवक कवर्धा थाना पहुच शिकायत दर्ज कराया।
थाना प्रभारी मुकेश सोम ने बताया शिकायत पर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में टीम बनाकर रवाना किया गया तथा जिस जगह पर आरोपी के होने का संदेह था वहां पर कुछ समय पुलिस टीम द्वारा रुक कर मुखबिर तंत्र को मजबूत कर आरोपी के निर्धारित स्थान पर आते ही धर दबोचने की रणनीति तैयार की गई थी पुलिस टीम और मुखबिर लगे हुए थे। तभी आरोपी<span;> शिवकुमार गुप्ता पिता बुध्दीसेन गुप्ता उम्र 36 वर्ष <span;>को कोराईखाण्ड थाना कमरची जिला सिधी (म.प्र.) से गिरफ्तार कर कबीरधाम लाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम, संजय मेरावी, बोनीफास मीन्ज, संजय पाण्डेय, संजू झारिया, टेकलाल धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा है।