कोरबा
गेवरा/दीपका : गिरदावरी कार्य निरीक्षण पर पहुंचे अधिकारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन इसकी शुद्धता पर निर्भर
गेवरा/दीपका। राजस्व अभिलेखों की शुद्धता, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, राजस्व पुस्तक परिपत्र अंतर्गत आर्थिक अनुदान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन गिरदावरी की शुद्धता पर निर्भर करता है।
बता दे कि राज्य सरकार फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि आदान सहायता के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ क्रियान्वित कर रही है। इस प्रकार ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना’ प्रारंभ की गई है।
वही, आज कोरबा कलेक्टर के आदेश और एस डी एम के निर्देश पर गिरदावरी कार्यों के प्रगति को देखने के लिए ग्राम बिरदा में तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी ने राजस्व निरीक्षक प्रदीप शर्मा आशीष सोनी, हल्का पटवारी जितेश जायसवाल, कोटवार धनादास कृषक की उपस्थिति में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया।