कबीरधाम
कबीरधाम : हाई स्कूल मैनपुरी में बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
कबीरधाम। प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खोले गए हैं। विद्यालय खुलने के प्रथम दिन स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
कवर्धा ब्लॉक के ग्राम मैनपुरी में हाई स्कूल कक्षा दसवीं के छात्रों का शाला स्टाफ तथा शाला विकास एवं प्रबंधन समिति ने तिलक लगाकर व फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। करीब 16 माह बाद स्कूल आकर छात्रों में काफी उत्साह दिखा।
बता दे कि स्कूल में प्रवेश के दौरान सभी छात्रों ने मास्क लगाया था व प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाओं को लगाया गया।