कबीरधाम : SP ने किया चौकी बाजार चारभाटा का औचक निरीक्षण, चौकी व क्षेत्र को स्वच्छ रखने दिया निर्देश
कबीरधाम । एसपी मोहित गर्ग ने थाना सिटी कोतवाली के चौकी बाजार चारभाठा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने चौकी में दर्ज विभिन्न अपराधों की जानकारी ली।
बता दे कि चौकी प्रभारी उप.नि. नवरत्न कश्यप से जानकारी लेते हुए पेंडिंग अपराधों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही, चौकी में उपस्थित आवश्यक दस्तावेज एवं रजिस्टर, रोजनामचा तथा शासकीय सामग्री का बारीकी से निरीक्षण कर कमियों को जल्द दूर करने कहा है। साथ ही चौकी में उपस्थित सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षको से चौकी क्षेत्र में आने वाले विभिन्न ग्रामों के ग्रामवासी एवं आम जनों से बेहतर संबंध स्थापित करने कहा।
ताकि चौकी क्षेत्र में यदि किसी प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधिक तत्व है, तो उसकी जानकारी ग्रामीणों से ली जा सके। वही, उन्होंने कहा कि चौकी के किसी भी अधिकारी और जवान किसी भी असामाजिक कृत्य में सनलिप्त हुए तो उनकी खैर नहीं होगी। चौकी के रखरखाव एवं आसपास के इलाके को स्वच्छ रख कर क्षेत्रवासियों को भी अपने आसपास के इलाके को स्वच्छ रख विभिन्न प्रकार की बीमारी एवं महामारी से सुरक्षित रहने के लिए निर्देशित करने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान उप. निरीक्षक बी.आर. गजेंद्र (रीडर), उप. निरीक्षक (अ) युवराज असटकर (स्टेनो), चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप एवं चौकी चारभाठा के अधिकारी जवान उपस्थित रहे।