कबीरधाम
कबीरधाम : 2 नाबालिग चोर गिरफ्तार, शातिराना तरीके से तोड़ा मकान का ताला, फिर ले उड़े घर का सामान
कबीरधाम। शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है। आज कल के चोर खासकर नाबालिग होते हैं। ऐसे 2 अपचारी बालकों को चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा सिविल लाइन दुर्गावती चौक स्थित मकान में 2 चोरों ने सेंधमारी की। मकान मालिक रामफल पटेल घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर गया था। लौटा तो देखा मकान का ताला टूटा हुआ है और घर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त पड़ा है वही, घर की LED टीवी गायब थी।
अपराध क्रमांक 647/ 2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिस पर दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया। चोरी के दौरान उपयोग की जाने वाली लोहे की रॉड और LED टीवी जब्त कर ली गई है। इस कार्यवाही में टीआई मुकेश सोम सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा है।