गेवरा/दीपका : एक-एक कर 3 मजदूरों की मौत, रतीजा पावर प्लांट हादसा, परिवार का बुरा हाल
गेवरा/दीपका। रतीजा पावर प्लांट में जलते कोयले व गर्म राख की चपेट में आए 3 मजदूरों की मौत हो गई है। तीनों का इलाज रायपुर में कराया जा रहा था।
बता दे कि बीते दिनों रतीजा पावर प्लांट दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें जलते कोयले व गर्म राख की चपेट में आकर तीन मजदूर झुलस गए थे। वही, हादसे के बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर के निजी अस्पताल में इनका इलाज कराया जा रहा था।
इसी दौरान महेंद्र पांडे लोडर ऑपरेटर, शिवकुमार सोनी मुंशी और जसीम अंसारी हाईवा चालक की मौत हो गई। घटना के बाद से एक एक कर अलग-अलग दिन तीनो मजदूरों ने दम तोड़ दिया हैं। मृतक मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि तीनों मजदूरों का इलाज के दौरान रायपुर बालाजी स्थित अस्पताल में निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है मृतक मजदूर यूपी, झारखंड स्थानीय निवासी था