कोरबा
गेवरा/दीपका : भू-विस्थापितों का मंगलवार को हो सकता हैं कोल इंडिया चेयरमैन से आमना-सामना, जानियें क्या है खबर
गेवरा/दीपका। कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल मंगलवार को कोरबा जिले के गेवरा दीपका व कुसमुंडा माइंस का विजिट करेंगे, जिसकी तैयारी के लिए एसईसीएल प्रबंधन जी-जान से जुटा हुआ है। चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल 17 अगस्त को अपने एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे। वही,18 अगस्त को उनकी वापसी होगी।
बता दें कि विस्थापितों के लंबे समय से मांग पूरा नहीं होने से वे लामबंद है। उनके विजिट के दौरान भूविस्थापित उनके समक्ष मिलने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। देखना है कि मुलाकात हो पाती है या नहीं?
वही, कोल इंडिया चेयरमेन से मुलाकात के लिए भू-विस्थापितों ने मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिख समय मांगा है। ताकि वे देश हित मे सर्वस्व कुर्बान करने वाले भूविस्थापितो की समस्या से उन्हें अवगत करा सकें।