छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पानी के तेज बहाव में बच्ची सहित बहा परिवार, महिला का शव मिला, बाप-बेटी की तलाश जारी
मुंगेली। जिले के पथरिया थाना इलाके में आगर नदी पर बने एनीकट पार करते समय हादसा हो गया है। पानी के तेज बहाव में एक परिवार के तीन सदस्यों के बहने से मौत हो गई है। इसमें पति, पत्नि और बेटी शामिल है। पुलिस को पत्नि की शव मिल गई है, जबकि पति और बेटी की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक आज यानी गुरुवार को पथरिया इलाके के बगबुड़वा गांव निवासी उतरा मरावी 45 वर्ष, रामेश्वरी मरावी 40 वर्ष और बेटी अन्नपूर्णा मरावी आगर नदी पर बने एनीकट पार कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया पानी के तेज बहाव के बीच एनीकट पार करते समय बह गए है। इस हादसे में तीनो की मौत हो गई है। पुलिस को पत्नी का शव मिल गया है, वहीं पति और बच्ची के शव की तलाश कर रही है।
एसडीओपी साधना सिंह ने बताया कि एनीकट पार करते समय पानी के तेज बहाव में एक परिवार के तीन सदस्य के बहने से मौत हो गई है। पुलिस ने पत्नि रामेश्वरी मरावी शव बरामद कर लिया है। गोताखोर के मदद से अन्य की तलाश जारी है।