कबीरधाम बड़ी खबर : छात्राओं को जबरन पोर्न वीडियो दिखा रहा था शिक्षक, शिक्षा के मंदिर में ये कैसा हैवान ?
कबीरधाम। शिक्षा के मंदिर में भगवान कहलाने वाले शिक्षक ने एक बहुत ही घिनौनी हरकत की है। विद्यार्थियों को जिनसे सही गाइडलाइन की जरूरत होती है। वहीं, शिक्षक उन्हें विद्यालय में पढ़ाना छोड़ कर अश्लील फिल्में दिखा रहा था।
जिस किसी ने भी शिक्षक की इस हरकत को जाना उसका खून खौल उठा और उचित कार्यवाही की मांग भी की गई। भले अब शिक्षक सलाखों के पीछे है लेकिन उसकी इस घिनौनी हरकत से हर कोई हैरान है।
दरअसल, मामला स.लोहारा अंतर्गत एक गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल का हैं, जहां पढ़ाने वाले शिक्षक शिव प्रसाद पर आरोप है कि उसने मध्यावकाश में मोबाइल फोन पर बच्चों को अश्लील फिल्म दिखाई। घर जाने के बाद छात्राओं ने अपने अभिभावकों को इस हरकत की जानकारी दी। माता-पिता, बच्चों के परिवार ने शिक्षक के इस घिनौनी हरकत की शिकायत प्रधान पाठक से की। साथ ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान पाठक ने शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों को बुलाकर जानकारी दी।
जब शाला विकास प्रबंधन समिति ने इस पर असमर्थ जहीर की तो उसके बाद पूरे गांव वाले स्कूल परिसर में पहुंचकर नारे बाजी करने लगे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची तो शिक्षक शिव प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिक्षक से इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
वहीं, लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जा रही है। अभिभावकों की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक शिव प्रसाद देवांगन पर दफा 354 क, 509, ख एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।