कबीरधाम : पंचायत का सरकारी धन डकार गया सचिव, सरपंच ने की एसपी से शिकायत, कार्यवाही करने की मांग
कबीरधाम। सचिव द्वारा ग्राम पंचायत की राशि गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत सरपंच ने एसपी से की है।
दरअसल, यह मामला पंडरिया के ग्राम पंचायत भरेवापूरन का हैं, जहां की सरपंच कलिता बाई मानिकपुरी ने सचिव फूलसिंह रात्रे पर आरोप लगाया हैं कि सचिव ने बिना सरपंच के अनुमति के फर्जी सील बनाकर फर्जी हस्ताक्षर कर पंचायत के खाता से 3,76,800/- रू. निकाल लिया हैं।
वही, सरपंच को जब इस बात की जानकारी लगी तो सचिव ने 22 जुलाई 2021 को 68,000/- एवं बाद में 45,000/- मात्र वापस खाता में जमा किया है। वही शेष राशि 2,63,800/-रू, को अब तक जमा नहीं किया गया। सचिव शासन की राशि को अपने पास रखकर दुरूपयोग कर रहा है। जब भी सरपंच सचिव के पास राशि वापस जमा करने के लिए फोन करती हैं, तो वह फोन नहीं उठाता है। फोन नहीं उठाने एवं राशि जमा नहीं करने पर, जब सरपंच ने दामापुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो चौकी प्रभारी ने यह कहकर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कि जब तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया लिखित में नहीं देंगे, तब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पायेंगें।
सचिव के टाल-मटोल करने से यह मालूम होता है कि वह राशि जमा नहीं करना चाहता और शासन की राशि का दुरुपयोग कर रहा है। अब सरपंच कलिता बाई मानिकपुरी ने एसपी से अनुरोध किया है कि सचिव फूलसिंह रात्रे से बकाया राशि 2,63.800/-रू. को पंचायत के खाता में जमा कराया जाए एवं फर्जी सील व फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकालने के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए।