रायपुर
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए प्रदेश सरकार ने जारी किया नया दिशा निर्देश, पढ़ें …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है। वहीं, राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से आने वालों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार राज्य में आने वाले समस्त यात्रियों को कोविड जांच अनिवार्य किया गया है।
वहीं ऐसे व्यक्ति जिनके पास कोविड-19 टीकाकरण के दो डोज पूर्ण होने का प्रमाण पत्र हो, उन्हें आर.टी.पी.सी.आर. जांच की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाये। शेष यात्रियों हेतु 96 घंटे पूर्व तक की निगेटिव आर.टी.पी.सी.आर. जांच रिपोर्ट का होना अनिवार्य होगा।