कबीरधाम : गुड टच व बेड टच को लेकर जागरूक होंगे गांव के बच्चे, विभिन्न स्थानों में चाइल्डलाइन टीम का विशेष अभियान
कबीरधाम। मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना के द्वारा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष आस्था समिति दौलत राम कश्यप के निर्देशानुसार बच्चों को गुड टच एवं बेड टच की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
दुर्गा साहू टीम मेंबर ने बच्चों को विशेष रूप से गुड टच एवं बेड टच की जानकारी दी। बच्चों को बताया कि कोई भी बच्चों के शरीर को स्पर्श करता है जिससे बच्चों को अप्रिय एंव असहज महसूस होता है तो मुख्य तीन उपाय तुरंत अपनाना है।
1. सबसे पहले तुरंत बच्चों को जोर से चिल्लाना है।
2. दूसरा तुरंत वहाँ से भाग जाना है।
3. अपने निकट एंव विश्वास के अन्य भरोसेमंद व्यक्ति को बताना है।
इन तीन बातों का विशेष ध्यान रखना है। चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक चन्द्रकान्त ने बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 राष्ट्रीय इमरजेन्सी 24 घण्टे चलने वाली निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है। ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है। कोई भी अनाथ, बेसहारा, लावारिस, घुमन्तू, गुमशुदा, शोषित, बाल श्रम, बाल विवाह से बच्चों की सुरक्षा एवं मदद के लिए निःशुल्क नंबर 1098 पर फोन कर सकते हैं।
चाइल्ड लाइन टीम ने जिले के विभिन्न गाँव में जन जागरूकता किया जा रहा है, जिसमें खजरीकला, महराटोला,भागूटोला, लिमो, शहरी स्लम क्षेत्रों में देवारपारा, रेवाबंधपारा, पैठुपारा में जागरूकता अभियान किया गया। जागरूक करने के लिए चन्द्रकान्त केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, महेश निर्मलकर, दुर्गा साहू, तबस्सुम खान, तेजकुमार, भगत राम यादव, रामलाल पटेल सक्रिय कार्य कर रहे हैं।