रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की दिल्ली में राहुल गांधी के साथ 3 घंटे तक चली बैठक खत्म हो गई है। इस दौरान कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया भी मौजूद थे। उधर, बैठक के दौरान लोगों की धड़कन तेज चल रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि एक बार फिर ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात तो नहीं चल रही?
बैठक खत्म होने के बाद तीनों नेताओं का बयान–
CM बदलने पर कोई बात नही हुई. @plpunia
सरकार के कामकाज पर बात हुई @bhupeshbaghel
कांग्रेस एक परिवार है,जिसके मुखिया सोनिया गांधी-राहुल गांधी है @TS_SinghDeo pic.twitter.com/CYiMpAB0mu— रंजीता झा डडवाल Ranjeeta Jha Dadwal (@ranjeetadadwal) August 24, 2021
वही, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के बारे में राहुल गांधी जी से चर्चा हुई है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है, जिसके मुखिया सोनिया गांधी और राहुल गांधी हैं। बैठक खत्म होने के बाद बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि सीएम बदलने जैसी कोई भी बात नहीं हुई है।