रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वैक्सीनेटरों को एक बड़ा झटका दे दिया है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कह दिया है, कि अब वैक्सीनेटरों को 700 रुपये की जगह 200 रुपये ही मानदेय दिया जाएगा।
बता दे कि जारी किया गया आदेश कम्यूटर ऑपरेटर, टीकाकर्मी, सुपरवाइजर पर लागू होगा। शासन के आदेश पर वैक्सीनेटरों ने नाराजगी जताई है। इस आदेश में यहां तक कहा गया है कि यदि वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग नहीं पहुंचे तो वैक्सीनेटरों को मानदेय नहीं दिया जाएगा।
इस आदेश के खिलाफ कर्मचारी आवाज उठाने लगे हैं और अब इस पर प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह से मानदेय घटा देने से शासन को कौन सा लाभ मिलने वाला है बल्कि हम सेंटर तक जाएंगे और इसका भुगतान हमें भुगतना पड़ेगा। इस आदेश को शासन को वापस लेना होगा वरना कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।