कबीरधाम : एसपी ने किया बोड़ला थाने का वार्षिक निरीक्षण, विभिन्न अपराधों की ली जानकारी, दीया दिशा निर्देश
कबीरधाम । एसपी मोहित गर्ग ने आज थाना बोड़ला का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर अपराधों की जानकारी थाना प्रभारी संतराम सोनी से ली।
वही, पेंडिंग अपराधों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया और पुनः नये सिरे से गंभीर अपराधों की जांच करने निर्देश दिया। साथ ही मध्य प्रदेश बॉर्डर से लगा हुआ थाना होने से अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन पर गंभीरता पूर्वक मुखबिर तंत्र को मजबूत कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया।
थाने में उपस्थित आवश्यक विहित पंजीयों की सूची वार प्रत्येक रजिस्टर रोजनामचा, केस डायरी, प्रथम सूचना पत्र, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध पुस्तिका, हिस्ट्री शीट रजिस्टर, निगरानी रजिस्टर, जब्ती रजिस्टर, फरारी रजिस्टर, कैसबुक, गिरफ्तारी रजिस्टर, लेजर बुक, तैनाती रजिस्टर, गोला बारूद रजिस्टर, बंदूक लाइसेंस रजिस्टर, आबकारी रजिस्टर, कोटवारी रजिस्टर, मार्ग, पेंशन आवास, गुम मावेशी, पत्र व्यवहार, निरीक्षण पुस्तिका, कर्तव्य पंजी, जैसे विभिन्न रजिस्टर को बारीकी से देखकर कमियों को पूरा करने संबंधित को निर्देश दिया। थाने के माल खाना में जाकर जब्त सामग्री का बारीकी से निरीक्षण कर, रखरखाव पर विशेष ध्यान रखने हिदायत दी।
पुलिस अधीक्षक ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किये उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। थाने में उपस्थित केस डायरी को प्रत्येक विवेचकों को अध्यन करने व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम को सतर्क रहकर मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश भी दिया। अपराध के ग्राफ को भी देखा गया।
माननीय न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधित तथा हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी करने, थाने में आम जनों के द्वारा किसी मामले को लेकर उपस्थित होने पर सम्मान पूर्वक बैठा कर उनकी समस्याओं व शिकायतों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद समस्त थाना बोड़ला पुलिस के अधिकारी जवानों को फॉलिंग करा के किसी भी प्रकार के विभागीय या कर्तव्य स्थल तथा व्यक्तिगत समस्या है, तो बेझिझक होकर बताने कहा। थाना स्टाफ ने किसी भी प्रकार की समस्या ना होना बताया, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने स्पंदन अभियान के तहत शौर्य कप 2021 खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में स्वयं तथा अपने परिवार जन को भी विभिन्न प्रकार के खेल जो आयोजित किए जा रहे हैं, इस खेल व गीत गायन, नित्य, चित्रकला, नाटक, आदि में भाग लेने कहा। इस अवसर पर थाना प्रभारी संतराम सोनी, उप निरीक्षक बी.आर गजेंद्र (रीडर), उप निरीक्षक (अ) युवराज अस्टकर (स्टेनो), व थाना बोड़ला के समस्त अधिकारी, जवान उपस्थित रहे।