कबीरधाम : झुला मंडली समिति को मिली नई पोशाक, चेहरों पर आई मुस्कान, एसपी को किया धन्यवाद
कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं जागृति गर्ग विगत दिनों कुकदूर थाना अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम सिंगपुर के कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस दौरान ग्राम सिंगपुर के झुला मंडली डंडा नृत्य समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक को पोशाक की मांग किए थे। एसपी ने झुला मंडली डंडा नृत्य समिति की मांग को पूरा करते हुए 1 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झुला मंडली डंडा नृत्य समिति को पोशाक एवं अन्य नृत्य सामग्री वितरण किया। पूर्व में भी कबड्डी खिलाड़ियों की मांग पर किट वितरण किया था। पोशाक मिलने पर समिति के सदस्यों के चेहरे में हर्ष व्याप्त हुआ और पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि लगातार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सुदूर वनांचल, नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है और ग्रामीणों की चौपाल की माध्यम से समस्या का निराकरण किया जा रहा है।