कवर्धा : ‘गुरुकृपा सप्ताह’ के रूप में मनाया जायेगा श्री शङ्कराचार्य जी का प्राकट्योत्सव, सातों दिन होंगे विविध सम्मेलन
कवर्धा। पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर और द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का 98 वां पावन प्राकट्योत्सव 3 सितम्बर से 9 सितम्बर तक परमहंसी गंगा आश्रम, झोंतेश्वर, नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में ‘गुरुकृपा सप्ताह’ के रूप में मनाया जायेगा।
शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी का प्राक्ट्योत्सव गुरुकृपा सप्ताह के रूप में झोतेश्वर परमहंसी गङ्गा आश्रम में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। यह जानकारी ‘श्री शंकराचार्य प्राकट्योत्सव समिति’ के संयोजक ब्रह्मचारी श्री सुबुद्धानन्द जी ने दी।
सातों दिन होंगे विविध सम्मेलन –
चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं पण्डित देव दत्त दुबे ने आगे बताया कि शङ्कराचार्य जी का प्राकट्योत्सव प्रति वर्ष भाद्र पक्ष की तृतीया हरितालिका तीज को मनाया जाता है, जो इस वर्ष 9 सितम्बर को मनाया जावेगा। जिले भर से शङ्कराचार्य परम्परा को मानने वाले, शङ्कराचार्य जी के अनुयायी एवं शिष्य गण अपने-अपने साधनों से परमहंसी गङ्गा आश्रम पहुँच सकतें हैं। समस्त कार्यक्रम कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जावेगा। कार्यक्रम 3 सितम्बर को गणेश पूजन और मोदकों से सहस्रार्चन के साथ ही कार्यक्रम आरम्भ हो जायेगा, जो 9 सितम्बर को पूज्यपाद महाराज श्री के महाभिनन्दन तक चलता रहेगा। इस बीच अनेक महत्वपूर्ण सम्मेलन होंगे और देश, धर्म एवं समाज के हित के निर्णय लिये जायेंगे।
कार्यक्रम का क्रम यह होगा –
3 सितम्बर शुक्रवार गणेशपूजन, सहस्रमोदकार्चन सांस्कृतिक कार्यक्रम, 4 सितम्बर शनिवार हिंगलाज सेना सम्मेलन , मनीष अग्रवाल के भजन, 5 सितम्बर रविवार सन्त विद्वत् सम्मेलन जानकी बैण्ड का गायन, 6 सितम्बर सोमवार अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मण्डल सम्मेलन, 7 सितम्बर मंगलवार शङ्कराचार्य की जीवनी पर आधारित नाटक, 8 सितम्बर बुधवार
गोरक्षा सम्मेलन, 9 सितम्बर गुरुवार को शङ्कराचार्य जी के निज सचिव सुबुद्धानन्द ब्रम्हचारी जी, दण्डी स्वामी सदानन्द सरस्वती जी गुजराज, दण्डी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ज्योतिर्मठ की गरिमामय उपस्थिति में पूज्यपाद शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के महाभिनन्दन के साथ ही शङ्कराचार्य जी का प्राकट्योत्सव बड़े ही धूम धाम से हर्षोल्लास पूर्वक परमहंसी गङ्गा आश्रम में गुरु भक्तों शिष्यों के साथ मनाया जावेगा।