कबीरधाम

कबीरधाम : अपराधियों को सही रास्ते में लाने पुलिस की पहल, यकीनन यह तरीका आएगा काम, थाने में कुछ हुआ खास …

कबीरधाम। अपराध रोकने के लिए कबीरधाम पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है। पुलिस की इस पहल से यकीनन अपराधियों को सही रास्ते में आने की अक्ल आएगी।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने आज पूर्व में चोरी के अपराध को अंजाम देकर जेल की सजा काट कर रिहा हो चुके आरोपियों को थाने बुलाया। इन अपराधियों को समझाइश दी गई कि अपराध का रास्ता छोड़कर बेहतर जिंदगी भी जी जा सकती है।

यह लोग थाने में हुए उपस्थित –

01. जयराम उर्फ कैदी धुर्वे पिता भगवंता धुर्वे उम्र 19 वर्ष सा. राजमहल कालोनी कवर्धा

02. अनवर खान पिता याकुब खान उम्र 28 वर्ष सा. आदर्शनगर वार्ड नं 6 कवर्धा

03. भूषण उर्फ सांडा पिता बहल देवार उम्र 34 वर्ष सा. आदर्शनगर देवार पारा कवर्धा

04.देवा चौहान पिता राजू चौहान उम्र 20 वर्ष सा. देवारपारा कवर्धा

05. बीरू सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 26 वर्ष सा. अटल आवास घुघरीरोउ कवर्धा

06. विकास झारिया उर्फ नाबालिक झारिया पिता लाला झारिया उम्र 20 वर्ष सा. राजमहल चौक मठपारा कवर्धा

07. सुखनंदन उर्फ सिक्का पिता रामअनुज धुर्वे साकिन वार्ड नं. 11 राजमहल चौक कवर्धा

08. सूरज कुमार उर्फ नूतन साहू पिता तुलसी राम साहू साकिन घुधरी रोड अटल आवास कवर्धा

09. मजीद उर्फ पिन्टू खान पिता हबीब खान उम्र 30 वर्ष सा. घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा

10 पदूम पिता दादा विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष सा. समनापुर थाना कवर्धा

11. कपिल केशरवानी पिता दुर्गेश केशरवानी उम्र 22 वर्ष सा. पैठूपारा कवर्धा

12. ओमप्रकाश उर्फ दौवा साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 20 वर्ष सा. शंकरनगर होलीकास स्कूल के सामने कवर्धा।

थाना प्रभारी मुकेश सोम ने इन सभी पूर्व आरोपियों को अपराध का जीवन छोड़कर मेहनत कर सम्मान पूर्वक जीवन जीने और अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की सलाह दी। वही इन लोगों ने भी पुलिस को आश्वासन दिया है कि वे इस तरह की गतिविधियां छोड़कर अच्छा जीवन व्यतीत करेंगे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!