CG VIDEO : “रायपुर वाले भाटो, दिलदार हवे ना” पर जोरदार थिरके सीएम भूपेश बघेल, यह वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा ?
रायपुर। छत्तीसगढ़ी गाना “रायपुर वाले भाटो, दिलदार हवे ना” पर मुख्यमंत्री का नित्य नहीं देखा तो और क्या देखा ? सीएम बघेल पोला तिहार के मौके पर इस गाने पर जमकर थिरके। वही कांग्रेस की बड़ी हस्तियों ने भी जमकर ठुमके लगाएं।
बता दे कि तीजा-पोला तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश की व कांग्रेस की तमाम महिला हस्तियों ने शिरकत किया। हंसी,ठहाके नृत्य, गाना, बजाना व खेलकूद के आयोजनों ने माहौल तो गजब बनाया, लेकिन जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नृत्य करना प्रारंभ किया तो हर किसी के मुंह से वाह निकल पड़ा।
मुख्यमंत्री व मंत्रियों के नृत्य ने अलग ही शमां बांध दिया। मंचीय कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब गाने व नृत्य का कार्यक्रम शुरू हुआ तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने कदम नहीं रोक सके।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के साथ कांग्रेस की कई विधायक, राष्ट्रीय नेता और पार्टी पदाधिकारी भी खूब थिरकी। इस दौरान दिल्ली से आई सुप्रिया श्रीनेत, रागिनी नायक, अलका लांबा और राधिका खेड़ा भी मुख्यमंत्री के साथ थिरकती दिखी।