कबीरधाम बड़ी खबर : रानीदहरा जलप्रताप में बढ़ा अचानक पानी का बहाव, फंसे पर्यटक ..
कबीरधाम। रानीदहरा जलप्रताप में पानी का बहाव अचानक से तेज हो गया और वहां पर्यटन करने गए सैकड़ों पर्यटकों की सांसे ही अटक गई।
बता दें कि ग्रामीणों ने एकजुट होकर रस्सी के सहारे से पर्यटको की जान बचाई। चार से 5 घंटे तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जलप्रपात में फंसे लोगों की सांसे पटकी रही जब तक वह सुरक्षित बाहर नहीं आ गए
झरने का मनोरम दृश्य देखने पहुंचते हैं पर्यटक –
आपको बता दें कि यह जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है लेकिन वहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। कवर्धा शहर से 35 किमी दूर रानीदहरा में 90 मीटर की उंचाई से पानी गिरता है।इस मनोरम दृश्य का आनंद लेने रोजाना सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं।
संडे की वजह से भारी भीड़ –
कल संडे होने की वजह से पर्यटकों की संख्या ज्यादा थी। झरने में अचानक बहाव आने से पर्यटक वहां फंस गए। ग्रामीणों ने इस मुश्किल वक्त पर पर्यटकों की मदद की व वहां से बाहर निकाला।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल –
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के बावजूद इस स्थान पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई हैं, जिससे प्रशासन की लापरवाही उजागर होती है। कल की यह घटना प्रशासन के लिए खतरे की एक घंटी है, जिसके बाद उनकी आंखें खुल जानी चाहिए और इस स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए।