रायगढ़। केलो डेम में सब इंजीनियर की तैरती हुई लाश देखकर हड़कंप मच गया। लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सब इंजीनियर की तैरती लाश को पानी से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सब इंजीनियर एम.एस. नेताम के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में खुदकुशी करना बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस को अब तक स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं। शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।