रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह तालाब में युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। युवक की पहचान शंकर नगर निवासी पिंटू माखीजा के रूप में हुई है, जो कल रात से ही घर से गायब था।
आशंका जताई जा रही है कि पिंटू कल देर रात तालाब में कूदा था, जिसके बाद आज सुबह उसका शव ऊपर आया और इसकी सूचना स्थानिया नागरिकों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइडल नोट भी मिला है, जिसमें सिविल लाइन थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों के नाम का ज़िक्र करते हुए दोनों के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस टीम मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटी है।