कोरबा
गेवरा/दीपका : नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 271 प्रकरणों में किया गया त्वरित निराकरण

गेवरा/दीपका। 11 सितंबर को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त सुल्हकर्ता सदस्य अधिवक्ता लालदास महंत एवं राम कुमार निसाद की उपस्थिति एवं मध्यस्थता में फौती नामांतरण, नामांकन, अभिलेख सुधार, जन्म-मृत्यु प्रकरण, दाण्डिक प्रकरण, बंटवारा, आय, जाति, निवास सहित कुल 271 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
इसमें लोगो ने त्वरित निराकरण होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। साथ ही न्यायालय के पीठासीन अधिकारी शशिभूषण सोनी सहित उपस्थित अधिवक्तागणों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।