पंडरिया : त्यागी व अप्रवेशी बच्चों को शिक्षा की मूल धारा से जोड़ने शिक्षकों का प्रयास, शत प्रतिशत बच्चों को दिलाया प्रवेश
कबीरधाम/पंडरिया। संकुल केन्द्र सोमनापुर नया के अन्तर्गत प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल के शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों को शिक्षा की मूलधारा में जोड़ने के लिए हाई स्कूल में पदस्थ सतत प्रयास करते हैं।
शाला प्राचार्य संतोष साहू शिक्षक योगेश गुरु दिवान, ज्योति ध्रुव, महेन्द्र कंठले पालको से लगातार सम्पर्क कर शत् प्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रयासरत् रहते हैं, जो विद्यार्थी किसी कारण वश बीच में पढ़ाई छोड़ देते है। उनको भी जनसमुदाय के सहयोग से शाला में प्रवेश दिलाया जाता हैं।
वही, ग्राम-दलपी में पालको एवं जनप्रतिनिधियो को प्रेरित किया गया, जिससे ग्राम पंचायत के उपसरपंच डेकन सिंह राज द्वारा प्रा.शा. दलपी के 75 बच्चों को निःशुल्क पहाड़ा, कापी एवं पेन प्रदान कर शाला में नियमित रुप से आने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक, शैक्षिक समन्वयक शत्रुहन डड़सेना, शिक्षक अंतराम चन्द्राकर, प्रतापसिंह राठौर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।