गेवरा/दीपका : रात जागरण को मजबूर प्रगति नगर कॉलोनी के रहवासी, लबालब भरा तालाब, इस बात का है डर …
गेवरा/दीपका। छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश से नदी व नाले उफान पर है। कई जगह जलभराव की समस्या से सड़कों को भी बंद करना पड़ा है।
वही, बीती रात जोरदार बारिश होने से प्रगति नगर तलाब पूरा भर गया। वही, कॉलोनी में फिर से कुछ क्वार्टर में जलभराव की समस्या आने लगी। कर्मचारियों ने बताया कि पानी जब लगातार गिरता है, तो उनको मजबूरी रात जागरण करना पड़ता है, कहीं क्वार्टर में फिर से पानी ना घुस जाए। कर्मचारीयों का परिवार यहां बहुत परेशान है। वही प्रबंधन के अधिकारी भी समस्या का समाधान करने प्रयासरत है।
बताना लाजमी होगा कि यह समस्या पिछले तीन-चार सालों से लगातार यहां बनी हुई है, जब भी मूसलाधार बारिश आसपास के क्षेत्र में होती है। पूरा बेल्टिकरी बसाहट दीपका, गेवरा उजागर का पानी प्रगति नगर तालाब में ही आ जाता है और तालाब भरने से वही पानी नालियों के माध्यम से कॉलोनी क्वार्टर में प्रवेश कर जाता है।