गेवरा/दीपका : अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों का होगा सर्वेक्षण, ऐसे करें पंजीयन …
गेवरा/दीपका। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 1 सितंबर से 12 अक्टूबर तक अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका दीपका क्षेत्र में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग के समस्त व्यक्ति एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति 12 अक्टूबर तक अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर में या नगर पालिका कार्यालय में कार्यालयीन समय में आकर अपने वार्ड के संबंधित पर्यवेक्षक से संपर्क कर अपना एवं परिवार के सभी सदस्यों का पंजीयन कराकर सत्यापन करा ले।
वार्डवार पर्यवेक्षक निम्नानुसार हैं –
वार्ड क्रमांक 01,02, और 03 में पर्यवेक्षक विद्यानंद मधुकर ,वार्ड क्रमांक 4, 5 और 6 में प्रियदर्शनी सोनी वार्ड क्रमांक 7, 8 और 9 में सचिन तेलंग वार्ड क्रमांक 10, 11 और 12 में अजय अग्रवाल ,वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में हेमलाल भारिया वार्ड क्रमांक 16, 17, 18 में सरजिस सोनी और वार्ड क्रमांक 19 ,20 21 में सुनीता पांडे पर्यवेक्षक के तौर पर उपलब्ध रहेंगी। जिनसे संपर्क कर आप अपना पंजीयन कर सकते हैं
वही, पंजीयन एवं सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं राशन कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाईल साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही आयोग वेब साईट www. cgqdc.in में जाकर अथवा मोबाईल एप cgqdc के माध्यम से स्वयं भी पंजीयन कर सकते हैं।