कबीरधाम
कबीरधाम : डबरी से मछली चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रात के अंधेरे का उठा रहा था फायदा
कबीरधाम। डबरी से मछली चोरी करने वाले सख्श को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थानेश्वर चंद्राकर निवासी किशुनगढ़ के डबरी से भागवत केवट ग्रेनेड जाल बिछाकर मछली पकड़ रहा था। थानेश्वर चंद्राकर की आजीविका मछली पालन कर ही चलता है। थानेश्वर ने आधी रात आरोपी भागवत को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा।
वही, प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्र. 313/21 धारा 379, 511 भा.द.वि. के तहत पुलिस ने आरोपी भागवत केवट को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी में उपयोग की जाने वाली ग्रेनेड और साइकिल को भी जब्त किया गया है। इस कार्य में थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा है।