कबीरधाम
कबीरधाम : वनांचल ग्रामीणों को दिया गया यातायात नियम का ज्ञान व साइबर अपराध से बचने जागरूक, पुलिस की पहल
कबीरधाम। थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की है। वही हेलमेट रैली निकालकर वनांचल ग्राम वासियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
साथ ही पुलिस वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में दीवारों पर पंपलेट लगाकर वनांचल ग्राम वासियों को चाय पिलाकर जागरूक कर रही हैं, ताकि साइबर से लेकर महिला अपराधों तक से सभी बच सकें।
वही, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते कुल 14 वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3900/- रुपये शमन शुल्क वसूला गया व ड्राइविंग के दौरान हेलमेट की आवश्यकता को समझाया गया।